आज के इस वेब स्टोरी में हम जानेगे कि कैसे आप ड्रीम 11 पर ग्रैंड लीग टीम बना सकते हैं और 1st रैंक ला सकते हैं |
ड्रीम 11 पर ग्रैंड लीग जीतना बहुत मुश्किल है वहीँ पर अगर आप किसी दुसरे प्लेटफार्म पर खेलते हैं तो थोड़ा बहुत चान्सेस भी बन सकते हैं |
ग्रैंड लीग जीतने के लिए आपकी एनालिसिस के साथ - साथ आपका किस्मत भी जबरदास्त होना चाहिए तभी आप ग्रैंड लीग जीत सकते हैं |
ग्रैड लीग टीम बनाने के लिए सबसे पहला काम जो आपको करना है वह है प्लेयर के रिकॉर्ड और उसका मैचअप देखना है |
यह करने के बाद आपको उसका मौजूदा फॉर्म भी देखना है तब जाकर अआप्को निर्णय लेना है कि इसे टीम में रखना है या नहीं |
अगर आपको पता लगा है कि ग्राउंड बड़ा है तो 2nd इन्निंग्स में स्पिनर्स को अवश्य रखे खासतौर पर लेग स्पिनर को, क्यूंकि 2nd में उन्हें विकेट मिल सकता है |
विकेट टेकिंग बॉलर को अपने टीम में हमेशा जगह दे, क्यूंकि वह किसी न किसी तरीके से विकेट निकाल ही लेते हैं और आपको पॉइंट्स लेकर जरुर देंगे |
अगर कोई नया प्लेयर खेल रहा है खास तौर पर बॉलर तो उसे भी किसी न किसी टीम में अवश्य जगह बना कर दें, अकसर ऐसा होता है वह 1-2 विकेट लेते ही हैं |
आपको किन प्लेयर को लेना है यह तो पता होना चाहिए पर यह भी पता होना चाहिए कि किन प्लेयर को नहीं लेना है, जो आपको ग्रैंड लीग जीतने में मदद करेगा |
पूरा पढ़ने के लिए निचे दिए गए learn more पर क्लिक करें
Learn more