BharatPe के फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने अपना क्रिकेट fantasy एप्प CrickPe लॉन्च किया है, जो ड्रीम11और MPL जैसे अप्प को तगड़ा कम्पटीशन दे सकता है
ग्रोवर ने ट्वीट करके कहा, "Biggest revolution in Cricket since IPL - only fantasy game paying cricketers for performance. Where you win, cricketer wins, cricket wins.
अभी फ़िलहाल में आपको इसपे ज़्यादा कांटेस्ट देखने को नहीं मिलेगा | इसमें सिर्फ एक 50 रूपए का मेगा कांटेस्ट है |
मेगा कांटेस्ट के अलावा इसमें two मेंबर लीग भी है जिसमे आपको 1000, 3000 और 5000 रूपए देने होंगे और एक 10,000 रूपए का 5 मेंबर लीग है |
आप इस app को गूगल प्लेस्टोर और एप्पल के एप्प स्टोर से इनस्टॉल कर सकते हैं और अपना टीम बना कर इस पर पैसे जीत सकते हैं |
यहाँ पर आप IPL 2023, एशिया कैप 2023 और ICC वर्ल्ड कैप 2023 के क्रिकेट मैचेस पर टीम बना कर खेल सकते हैं |
ऐप को मैनेज करने के लिए ग्रोवर ने नया वेंचर बनाया है जिसका नाम , थर्ड यूनिकॉर्न प्राइवेट लिमिटेड है।
आप इनके वेबसाइट पर जाकर fantasy क्रिकेट लीग के पॉइंट्स देख सकते हैं और उस हिसाब से टीम बना सकते हैं |
टीम बनाने के साथ - साथ अगर आपका प्लेयर अच्छा प्रदर्शन करता है तो आप उसे पैसे भी भेज सकते हैं और उसकी रैंकिंग बढ़ा सकते हैं |